दोस्तों स्वागत है आप का हमरे ब्लॉग में आज कल नेटवर्क मार्केटिंग के काफी चर्चे हो रहे है मैंने भी बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम किया है जहा से मैंने बहुत कुछ सीखा है। लेकिन आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करेंगे उस का नाम Tallwin Life है। Tallwin Life एक Multi-Level Marketing कम्पनी है। वैसे तो Multi-Level Marketing एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे कपड़े, सामान या सेवाओं के उत्पादन और प्रसारण को लोगो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है। MLM को कुछ लोग Network Marketing के नाम से भी जानते हैं। यह व्यावसायिक प्रक्रिया उन लोगो के लिए एक विकल्प है जो अपने घर पर बैठे व्यवसाय चलाना चाहते हैं या फिर एक्स्ट्रा आय कमाना चाहते हैं। लेकिन Tallwin Life के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको समझना ज़रूरी है।
Tallwin Life क्या है ?
Tallwin Life एक प्रकार का Network Marketing का बिज़नेस है लेकिन ये आम Network Marketing कंपनियों की तरह नहीं है जिस में आप उस से जुड़कर उनके उत्पादन या सेवाओं को बेचते हैं और फिर दूसरे लोगों को भी कंपनी में जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। बल्कि यहाँ पर आप को सिर्फ पैसे लगाना है और दूसरों से भी पैसे लगवाना है यहाँ उन पैसों के बदले में आप को कोई सामान या कोई सेवा नहीं मिलने वाली है। यहाँ आपके द्वारा जुड़े व्यक्तियों से आपको कमीशन मिलता है और उनके द्वारा जुड़े व्यक्तियों से भी कमीशन मिलता है। इस प्रक्रिया में आप और ज़्यादा लोगों को अपनी टीम में शामिल करते हैं और उन से पैसे लगवाते हैं। शुरू शुरू में तो थोड़े बहुत पैसे कंपनी लोगों को देती भी है लेकिन जैसे जैसे लोग जुड़ते हैं और जब ज़्यादा लोग हो जाते हैं तो फिर सिस्टम ख़राब होने लगता है कभी सर्वर काम नहीं करता तो कभी कुछ और प्रॉब्लम होने लगती है फिर एक दिन आता है की कंपनी की Website ही गायब हो गई और फिर सब कुछ ख़तम। अभी कुछ दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद में एक चाइनीज़ एप्प हज़ारों करोड़ रूपये की ठगी कर के गया है इस लिए इस तरह की कंपनियों से खुद भी बचें और दुसरो को भी बचाएं आप सोच रहे होंगे की मैं इस तरह की बातें क्यों कर रहा हूँ तो आगे वो भी बताऊंगा इस लिए ब्लॉग को अच्छे से पढ़ें और सावधान रहें।
Network Marketing के बारे में कुछ खास जानकारी
Pyramid Structure
Network Marketing कंपनी एक पिरामिड स्ट्रक्चर के तहत काम करती है, जिसमे कंपनी के सबसे ऊपर के लोग सबसे अधिक कमाई करते हैं और नीचे के लोग कम कमाई करते हैं।
Commission System
Network Marketing में आप कमीशन के आधार पर कमाते हैं। आपके द्वारा जुड़े व्यक्तियों के बेचे हुए सामानों या सेवावों से आप कमीशन प्राप्त करते हैं।
Motivation
Network Marketing कंपनी आपको Motivate करती है अपनी टीम को बढ़ाने की और अधिक कमीशन कमाने की। लेकिन इसमें सफल होने के लिए आपको मेहनत और समय देना पड़ता है।
Sandeh
Network Marketing बिज़नेस को लेकर कुछ लोगों में काफी शक और शुबहा होता है विशेष तौर पर इसके पिरामिड नेचर को लेकर सवाल उठाते हैं। कुछ companies illegal pyramid schemes हो सकती हैं, Tallwin Life उसी में से है। इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए।
Network Marketing Ke Fayde Aur Nuqsaan
फायदा
आत्म-निर्भरता
Network Marketing बिज़नेस आत्म-निर्भरता और अपनी एक टीम बनाने का और टीम को कैसे मैनेज किया जाता है इस का अवसर देता है।
आसानी से शुरुआत
Network Marketing बिज़नेस को शुरुआत करने के लिए आपको अधिक निवेश नहीं करना पड़ता। आप कम पैसों में शुरुआत कर सकते हैं।
नुक़सान
Khatra
Network Marketing बिज़नेस में खतरा होता है, आपके बिज़नेस के सफल होने की गारंटी नहीं होती।
Pyramid Nature
Network Marketing की पिरामिड स्ट्रक्चर के कारण सिर्फ कुछ ही लोग अधिक कमाई कर सकते हैं, जबकि अधिकांश लोग कम कमाई करते हैं।
सच्चाई
अब इस सन्दर्भ में हम Tallwin Life को देखते हैं इस की एक मामूली सी Website है जिस में कुछ भी इस कंपनी के बारे में नहीं है कहने को तो ये कंपनी अमेरिका की है लेकिन ये भी कन्फर्म नहीं है अब आप खुद ही फैसला करो की जिस कंपनी को आप जानते भी नहीं जिस की कुछ खास जानकारी कही उपलब्ध भी नहीं है जिसका बिज़नेस क्या है किस चीज़ में डील करती है और कोई सेवा या उत्पाद है भी या सिर्फ पैसा ले कर इधर से उधर करना यही एकमात्र बिज़नेस है इस तरह के बहुत सरे सवाल हैं जिस का जवाब कहीं नहीं मिला इस लिए Tallwin Life पूरा का पूरा फ्रॉड है अगर आप को लगता है की मैं गलत हूँ तो आप दो से तीन साल इंतज़ार करलो मैं यहीं मिलूंग।
अगर आप का कोई सवाल हैं या कोई सुझाव तो कॉमेंट बॉक्स खुला है आप हमें कॉमेंट कर सकते हैं।